Monday 9 November 2015

108 रन की धुलाई के बाद दक्षिण अफ्रीका ने ठोका सर जडेजा को सलाम

मोहाली। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मोहाली में खेले गये पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 108 रनों से रौंद डाला। इस मैच में रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ दि मैच मिला। उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी में पांच विकेट लिये। खास बात यह है कि इस हार के बाद मेहमान टीम के कप्तान हाश‍िम अमला ने विशेष रूप से जडेजा की तारीफ की। शनिवार की सुबह जब खेल शुरू हुआ, तब ऐसा लग रहा था कि दक्ष‍िण अफ्रीका की टीम वापसी करेगी, लेकिन रविंद्र जडेजा की आक्रामक गेंदबाजी के चलते मेहमान टीम फेल हो गई। दूसरी पारी में दक्ष‍िण अफ्रीका मात्र 109 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत पहली पारी 201 रन दक्ष‍िण अफ्रीका पहली पारी 184 रन भारत दूसरी पारी 200 रन दक्ष‍िण अफ्रीका दूसरी पारी 109 रन दूसरी पारी में मेहमान टीम का एक भी बल्लेबाज नहीं चला। डी इलेगार, वीडी फिलांडर, हाश‍िम अमला, एबी डिवीलियर्स और डीले विलस में से कोई भी नहीं चला। वैन जाइल ने सर्वाध‍िक 36 रन बनाये। वहीं भारत की ओर से जडेजा ने 5 विकेट झटके। आर अश्व‍िन ने 3 और आशीष मिश्रा व वरुण एरोन ने एक-एक विकेट लिये। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। मुरली विजय (44) और चेतेश्वर पुजारा (77) के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिका। विराट कोहली के 29 और वृद्ध‍िमान साहा के 20 रन कतई अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं। हां पहली पारी में रविंद्र जडेजा के 38 रन बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए। विराट कोहली की कप्तानी में यह भारत को पहली टेस्ट जीत मिली है।

No comments:

Post a Comment